ALL INDIA ASSOCIATION OF INSPECTOR/ASSTT.SUPDT.POSTS
Rajasthan
Circle
Branch, Jaipur-302 007
President Secretary Treasurer
Atma Ram Bhupendra Parashar Gauri Shanker
9414775300 9414576782 9829536096
सेवा मे,
ले.कर्नल डी.के.ए़स. चौहान,
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल,
राजस्थान परिमण्डल, जयपुर - 302007
No. :- IP/ASP/Raj/Sep./1/2013 दिनांक
20.09.2013
विषय :- श्री राम अवतार सोनी, सहायक अधीक्षक डाक (मु.),
कोटा मण्डल, को स्थानांतरण पर भारमुक्त कराने एवं श्री अखा राम तत्कालीन निरीक्षक
डाक पोकरण एंव वर्तमान निरीक्षक डाक, JP-2 Sub Dn., RMS JP मण्डल, जयपुर का 6th
Pay Commission के 60% बकाया एरियर का भुगतान कराने हेतु I
---
आदरणीय महोदय,
उपरोक्त
विषय में निवदन हैं कि परिमण्डल कार्यालय के आदेश क्रमांक Staff 9-4/ch.-IX दिनांक 12.06.13
के तहत स्वयं के
खर्चे पर श्री राम अवतार सोनी, सहायक अधीक्षक डाक (मु.), कोटा मण्डल का स्थानांतरण
जोधपुर रीजन में हुआ था तथा जोधपुर रीजन ने भी उनके स्थानांतरण आदेश जारी कर
उन्हें नए स्थान हेतु नियुक्ति आदेश प्रदान कर दिए हैं I
उन्हें
कार्यालय व्यवस्था पर भारमुक्त किया जाना था परन्तु आज तीन माह उपरांत भी उन्हें
अपने नए नियुक्ति स्थल हेतु भारमुक्त नहीं किया गया हैं श्री सोनी द्वारा
स्थानांतरण आदेश मिलने पर अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन भी नए नियुक्ति स्थल पर
करा दिया गया जिससे उनके परिवार को बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा हैं I
कृपया उपरोक्त के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कर श्री
सोनी को भारमुक्त कराने की कृपा करावे I
2.
प्रवर अधीक्षक डाक, जोधपुर मण्डल, जोधपुर द्वारा श्री अखा राम तत्कालीन
निरीक्षक डाक पोकरण के 6th Pay Commission के 60% एरियर का भुगतान अभी तक नहीं
किया गया हैं I श्री अखा राम द्वारा इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियो से
निवेदन किया जा चुका हैं परन्तु लगभग चार वर्ष से अधिक हो जाने के उपरान्त भी उन्हें
एरियर का भुगतान नहीं किया गया हैं I जो कि पूर्णतया अवैधानिक है I
कृपया
इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही कर श्री अखा राम को बकाया एरियर का भुगतान कराने
की कृपा करावे I
आदर
सहित
भवदीय
(भूपेन्द्र
पाराशर)
सचिव,
निरीक्षक/सहायक
अधीक्षक डाक संघ,
राजस्थान
परिमण्डल शाखा, जयपुर I
प्रतिलिपि सूचनार्थ :-
- श्री राम अवतार सोनी, सहायक अधीक्षक डाक (मु.), कोटा मण्डल I
2. श्री अखा राम, निरीक्षक
डाक, JP-2 Sub Dn., RMS JP मण्डल, जयपुर I