अब डाकघर में भी बनेंगे आधार कार्ड
अब डाकघर में भी बनेंगे आधार कार्ड | डाक विभाग और UIDAI में हुआ समझौता
भारतीय डाक विभाग आम जनता की सेवा के लिए हर दिन नई योजनाएं ला रहा है । हाल ही में डाकघरो में पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाकरजनता को खुशियो की सौगात दी है तो रोजगार पंजीकरण केंद्र के रूप में भी डाकघर जल्द ही काम करना शुरु कर देंगे ।
हर जगह आधार कार्ड की अनिवार्यता को देखते हुए जल्द ही डाकघरों में आधार कार्ड बनने लगेंगे । डाक विभाग और UIDAI में 09 मई2017 को एक समझौता हुआ है जिसके अनुसार जुलाई 2017 के बाद डाकघरों में आधार कार्ड पंजीकरण और अपडेशन का काम शुरू होजायेगा ।